Ukraine-Russia War : अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत से गुजारिश की है कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने के लिए कहे.
16 July, 2024
Ukraine-Russia War : रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी, 2022 में शुरू हुआ युद्ध लगातार जारी है. करीब ढाई साल से चल रहे इस युद्ध में अब तक रूस और यूक्रेन के लाखों सैनिक मारे जा चुके हैं. हालांकि दोनों ही देशों ने मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा साझा नहीं किया है. इसके अलावा, बड़ी संख्या में यूक्रेन के नागरिकों ने भी जान गंवाई है. हजारों की संख्या में इमारतें भी जमींदोज हो चुकी हैं. वहीं, दोनों देशों के रुख को देखते हुए लगता नहीं है कि यह युद्ध जल्द खत्म होगा. इस बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका की ओर से आए ताजा बयान ने कुछ उम्मीद जरूर बढ़ाई है. अमेरिका का कहना है कि भारत अपने संबंधों को इस्तेमाल करे और यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को खत्म करने की पहल करे. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि भारत पुतिन से संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने के लिए भी कहे.
‘भारत के रूस के साथ दीर्घकालिक राजनीतिक संबंध’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका ने कहा है कि भारत के रूस के साथ दीर्घकालिक राजनीतिक संबंध हैं. अमेरिका का कहना है कि भारत को अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के खिलाफ ‘अवैध युद्ध’ समाप्त करने का आग्रह करना चाहिए. संयुक्त राज्य अमेरिका के विभाग के प्रवक्ता के रूप में सेवारत मैथ्यू मिलर (Mathew Miller) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत से यह गुजारिश की.
‘भारत को Russia Ukraine War को करवाना चाहिए खत्म’
मैथ्यू मिलर ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के रूस के साथ काफी लंबे समय से संबंध है. ऐसे में यह काफी अच्छा है और भारत को रूस के साथ अच्छे संबंधों का इस्तेमाल यूक्रेन और रूस के युद्ध को खत्म करवाने में इस्तेमाल करना चाहिए. भारत को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (President Putin) से गुजारिश करनी चाहिए कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करें और शांति की दिशा में काम करें. पुतिन को चाहिए वह युद्ध समाप्त करने के साथ यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का भी सम्मान करें.
यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ने खेला ‘ट्रंप कार्ड’, जानिये जेडी वेंस का क्या है भारत से कनेक्शन?