Inflation Data: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों के महंगा होने के कारण लगातार चौथे महीने थोक महंगाई 3.36 प्रतिशत हो गई.
15 July, 2024
Inflation Data: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (WPI Inflation Data) ने जून महीने की थोक महंगाई दर के आंकड़ों को जारी कर दिया है. इन आंकड़ों को देखकर आप परेशान हो सकते हैं, क्योंकि थोक महंगाई में दर में वृद्धि हुई है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सब्जी के महंगे होने के कारण लगातार चौथे महीने थोक महंगाई 3.36 प्रतिशत हो गई. खाद्य वस्तुओं, खासकर सब्जियों और मैन्युफैक्चर सामानों की कीमतों में बढोतरी इसकी मुख्य वजह बताई गई है.
इन चीजों के बढ़े दाम
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी के साथ-साथ खान-पान की चीजें भी महंगी होने के कारण हुई है. आंकड़ों के मुताबिक जून में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 10.87 प्रतिशत बढ़ी, जो मई में 9.82 प्रतिशत थी. जून के दौरान सब्जियों की महंगाई दर 38.76 प्रतिशत थी, जो मई में 32.42 प्रतिशत थी. जून में प्याज की महंगाई दर 93.35 प्रतिशत रही, जबकि आलू की महंगाई दर 66.37 प्रतिशत रही. जून में दालों की महंगाई दर 21.64 प्रतिशत बढ़ी.
पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा रिटेल महंगाई
ईंधन और एनर्जी बास्केट में मुद्रास्फीति 1.03 प्रतिशत रही, जो मई के 1.35 प्रतिशत से कम है. मैन्युफैक्चर उत्पादों में महंगाई जून में 1.43 प्रतिशत थी, जो मई के 0.78 प्रतिशत से ज्यादा है. बता दें कि 12 जुलाई को रिटेल महंगाई दर जारी किया गया है. पिछले चार महीने के उच्चतम स्तर 5.1 प्रतिशत पर रिटेल महंगाई दर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : Donald Trump की हत्या के प्रयास पर कांग्रेस-BJP में जुबानी जंग तेज, अब विवाद में हुई महात्मा गांधी की एंट्री