Puja Khedkar Case : विवादित आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा के खिलाफ कथित तौर पर भूमि विवाद मामले में कुछ लोगों को धमकाने के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
15 July, 2024
Puja Khedkar Case : ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर (Puja Khedkar) की मां मनोरमा का कथित भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुणे पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर (Dilip Khedkar) समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है.
आरोपी के बंगले पर पुलिस कोई नहीं मिला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम बानेर रोड पर स्थित बंगले का लगातार दबिश दे रही है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन पूरे परिसर में कोई भी नहीं मिला. मनोरमा का मोबइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें जब हम ढूंढ लेंगे तो कानूनी कार्रवाई करेंगे.
मनोरमा समेत 5 लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज
पुणे ग्रामीण पुलिस ने कथित जमीन मामले में खेडकर दंपती और अन्य 5 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोरमा अपने सिक्युरिटी गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धाड़वाली गांव में पिस्तौल हाथ में लिए कुछ लोगों के साथ बहस कर रही हैं.
यह भी पढ़े- Donald Trump की हत्या के प्रयास पर कांग्रेस-BJP में जुबानी जंग तेज, अब विवाद में हुई महात्मा गांधी की एंट्री