Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड में मरीज की हत्या गलत पहचान का मामला हो सकता है.
15 July, 2024
Delhi Murder: पूर्वी दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में भर्ती मरीज की रविवार को गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि मरीज की हत्या में गलत पहचान का एंगल भी हो सकता है. इस मामले में पत्नी ने भी दावा किया है कि उसके पति गलत पहचान का शिकार हुए हैं. पत्नी का आरोप है कि बदमाश दूसरे वार्ड में भर्ती मरीज को मारने के लिए अस्पताल में घुसे थे, लेकिन गलती से उन्होंने पति पर गोली चला दी.
जांच के लिए पुलिस टीमें गठित
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं. घटना के बाद अब अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीमें CCTV फुटेज की जांच कर रही हैं, ताकि पता चल सके कि हत्या में कितने लोग शामिल थे? कितने लोग अस्पताल में दाखिल हुए? उन्होंने किस वाहन का इस्तेमाल किया? इन सबकी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी.