Rahul Gandhi: BJP के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि जैसे विपक्ष मोदी को तानाशाह कहता है, वैसे ही डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक भी बयानबाजी करते हैं.
Rahul Gandhi: बीते दिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. अब इसे लेकर भारत में सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. BJP के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की तुलना राहुल गांधी के बयानों से करते हुए कहा कि यह कपट पूर्ण शब्द है.
‘X’ पर पोस्ट कर साधा निशाना
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी ने अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया है और उसे उचित ठहराया है. भारत कभी कैसे भूल सकता है कि पंजाब पुलिस जो उस समय कांग्रेस के अधीन थी, उसने जान बूझकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया था. बता दें कि 5 जनवरी, 2022 को पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था. उससे कुछ दूरी पर ही किसान प्रदर्शन कर रहे थे.
अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा
अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ उसी तरह की बयानबाजी का इस्तेमाल किया है, जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों ने भी बयान दिए हैं. अमित मालवीय ने दावा किया कि ट्रंप के आलोचकों ने कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो हमारा देश खत्म हो जाएगा. हमारा लोकतंत्र और हमारा संविधान खत्म हो जाएगा. यह हमारा आखिरी चुनाव होगा. यह भाषा भारत में तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी के भाषणों से काफी मिलती-जुलती है.