Donald Trump Attacked: बंदूकधारी ने 200 गज की दूरी से एक छत से डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया. हालांकि ट्रंप की सुरक्षा में लगे कमांडों ने बंदूकधारी को मार गिराया.
14 July, 2024
Donald Trump Rally Shooting : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स (Thomas Matthew Crookes) ने गोली मारी. हमले में ट्रंप घायल हुए. गोली उनके कान को छूकर निकल गई. एआर-स्टाइल राइफल से लैस हमलावर को सीक्रेट सर्विस कमाडों ने मार गिराया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद दो गवाहों ने दावा किया कि हमले के दौरान हमलावर एक छत से दूसरी छत पर घूम रहा था.
200 गज की दूरी से शूटर ने चलाई गोली
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारी ट्रंप से करीब 200 से 250 गज की दूरी की छत पर था. वह बाड़ की छत पर था और एक छत से दूसरी छत पर घूम रहा था. बेन मैसर नामक एक शख्स ने बताया कि शूटर छत पर था, जब मैं वापस ट्रंप की ओर मुड़ा तो अचानक गोलियां चलने लगी और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि छत पर घूमते हुए हमलावर इतना करीब पहुंच गया कि डोनाल्ड ट्रंप को घायल कर दिया. चुनाव से पहले ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है.
मेरी बगल वाली बिल्डिंग की छत पर था आरोपी
एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी रयान नाइट ने कहा कि मैं गोलीबारी से करीब 20 मिनट पहले उस बैरिकेडिंग के पास खड़ा हो गया था जहां ट्रंप अपना भाषण देने वाले थे. मैं उस वक्त एजीआर बिल्डिंग के ठीक बगल में था. जब वहां बैठा था तो एक अन्य शख्स ने चिल्लाकर कहा कि हे भगवान, उस लड़के पास एक बंदूक है. उसके बाद मैंने ऊपर देखा तो उस शख्स के पास M16 बंदूक और एक कंबल था. पहले वो डोनाल्ड ट्रंप की ओर इशारा कर रहा था और उसके बाद बंदूकधारी ने गोली चलाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने गौरव गोगोई को बनाया लोकसभा में डिप्टी लीडर, कोडिकुन्निल सुरेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी