Naushad Ali: महान संगीतकार नौशाद अली को अपना पेशा छिपाकर शादी करनी पड़ी. माता-पिता ने लड़की वालों को बताया कि नौशाद दर्जी का काम करते हैं और उन्होंने विरोध भी नहीं किया.
14 July, 2024
Naushad Ali: हिंदी सिनेमा जगत में अपने संगीत के जरिये करोड़ों दिलों पर जादू बिखेरने वाले संगीतकार नौशाद अली अलहदा कलाकार थे. संगीत सम्राट नौशाद अली वो फनकार थे, जिन्होंने अपने संगीत की धुन पर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया था. यह अलग बात है कि 1940 के दशक में सिनेमा में काम करने को लेकर लोगों को नजरिया अच्छा नहीं था. इसे हिकारत की नजर से देखा जाता था. इसका जीता-जगता उदाहरण है संगीतकार नौशाद अली. उनसे जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा है जो आप सुनकर चौंक जाएंगे. दरअसल, शादी के लिए संगीतकार नौशाद अली ने अपनी ससुराल वालों से अपनी पहचान छिपाई थी. हैचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘चेंबर्स बुक ऑफ सिनेमा फैक्ट्स’ में लेखक स्वयं गांगुली (Swayam Ganguly) ने इस घटना का जिक्र किया है.
संगीत के छोड़ दिया था घर
फिल्मी संगीत को अपने हुनर से नवाजने वाले नौशाद अली को बचपन से ही संगीत से लगाव था. वहीं, पिता को यह बात पसंद नहीं थी. एक दिन पिता ने कहा कि या तो घर चुन लो या फिर संगीत? इस पर नौशाद ने घर छोड़ दिया और मुंबई चले आए. वह 1937 में घर से भागकर मुंबई चले गए. कुछ फिल्मों में संगीत दिया भी और इसके कुछ समय बाद उनका घर फिर से आना-जाना हो गया, लेकिन उनके पिता नाराज ही रहते थे.
खुद की बरात में बजा था ‘रतन’ का गाना
यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि शादी के दिन जब उनकी बरात जाने लगी तो बैंड वाले उनकी ही फिल्म ‘रतन’ के गानों की धुनें बजा रहे थे. यह भी कहा जाता है कि उनके ससुर और पिता संगीतकार को उस समय भला-बुरा तक कह रहे थे. यह भी कहा कि फिल्मों में किस तरह का संगीत दिया जाता है. बावजूद इसके नौशाद यह कहने की जुर्रत नहीं जुटा पाए की रतन फिल्म के गीतों की धुनें उन्होंने तैयार की हैं.
यह भी पढ़ें : Radhika Merchant Vidai Look: शादी के बाद अब विदाई लुक में छाईं राधिका मर्चेंट, देखिए नीता अंबानी की नई बहू की तस्वीरें