IAS Pooja Khedkar: प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है. पूजा खेडकर ने इस कार में बिना अनुमति के लाल बत्ती लगवाई थी.
14 July, 2024
IAS Pooja Khedkar: भारतीय प्रशासिनक सेवा की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. जिस कार से रौब दिखा रही थीं उस ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है. पूजा खेडकर ने इस कार में बिना अनुमति के लाल बत्ती लगवाई थी और इसके साथ ही गाड़ी के आगे महाराष्ट्र सरकार लिखवाया था. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर कई बार यातायात नियमों का उल्लघंन कर चुकी हैं. उनकी कार का 21 बार चालान कट चुका है. फिलहाल अधिकारी उनके कार के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.
पद का दुरुपयोग करने का आरोप
2023 बैच की आईएएस अधिकारी अपनी कार में लाल-नीली बत्ती लगाने को लेकर चर्चा में आईं थीं. अधिकारियों के मुताबिक कार मालिक का पता हवेली तालुका के शिवाने गांव में बताया गया है. उनपर अपने पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. पूजा खेडकर ने अपनी नियुक्ति के बाद ही अलग केबिन और स्टाफ जैसी सुविधाएं मांगनी शुरू कर दीं, जो एक प्रशिक्षु अधिकारियों को कभी नहीं मिलती है. मामला के तुल पकड़ने के बाद पूजा खेडकर को प्रशिक्षण पूरा होने से पहले पुणे से वाशिम जिले में स्थानांतरित कर दिया गया.
पूजा खेडकर की मां पर भी लगा आरोप
बता दें कि पूजा खेडकर पर कथित तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पद हासिल करने के लिए विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे का गलत इस्तेमाल का भी आरोप है. बंदूक लहराकर किसान को धमकाने के मामले में पुलिस ने उनकी मां को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस को उनके के बाहर चिपका दिया गया है. पुलिस का कहना है कि नोटिस लेने कोई भी नहीं आया, इसलिए ऐसा किया गया. 10 दिन के अंदर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को जवाब देना होगा.