Sanjay Raut News: शिव सेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अगर 1975 में अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री होते तो वह भी इमरजेंसी का एलान कर देते.
Sanjay Raut News: प्रत्येक वर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने के केंद्र सरकार के एलान पर संजय राउत ने नाराजगी जताई है. शिव सेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अगर 1975 में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री होते तो वह भी इमरजेंसी का एलान कर देते. शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि इमरजेंसी का समर्थन करने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) तो था ही. बाला साहेब ठाकरे ने भी इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगाने का समर्थन किया था.
प्रत्येक वर्ष 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस
शिव सेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Maharashtra MP Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि अगर 1975 में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) भी प्रधानमंत्री होते तो वह भी इमरजेंसी की घोषणा करते. कोई भी प्रधानमंत्री उन हालातों में और क्या करता?. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रत्येक वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. इसी दिन 1975 में इमरजेंसी लगाया गया था.
असम मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है BJP
संजय राउत ने कहा कि इमरजेंसी उस समय इंदिरा सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि 50 साल पहले इमरजेंसी लगा था, लोग इसे भूल भी गए हैं. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वर्तमान सरकार इसे किसी न किसी बहाने चर्चा में लाना चाहती है. सरकार इमरजेंसी के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही है. वह जनता का ध्यान रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार से जैसे मुद्दों से भटकाना चाहती है.