Captain Anshuman : शहीद कैप्टन अंशुमान की विधवा पर कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
13 July, 2023
Captain Anshuman : उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) को हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र विजेता से सम्मानित किया. शहीद का सम्मान उनकी विधवा ने लिया. वहीं, दूसरी तरफ कथित तौर पर शहीद की विधवा पर एक शख्स ने अभद्र टिप्पणी की. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजनु एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) ने FIR है. इसकी जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी.
NCW के संज्ञान लेने के बाद हुई FIR
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पिछले दिनों स्वत: संज्ञान लिया और मामले में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत IFSO इकाई में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी उस हैंडल के बारे में जानकारी देने के लिए संपर्क किया गया है.
जानें पूरा मामला
कैप्टन अंशुमान की विधवा ने राष्ट्रपति मुर्मु से कीर्ति चक्र लिया था. इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और एक यूजर ने फोटो पर अभद्र टिप्पणी की. इंटरनेट मीडिया पर यूजर का नाम अहमद था. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मुद्दे को उठाया और कार्रवाई की मांग की. महिला आयोग के सक्रिय होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली. महिला आयोग ने मामले की निष्पक्ष और समय पर जांच की भी मांग की तथा तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) मांगी थी.
यह भी पढ़ें- ‘रिज़ॉल्व तिब्बत एक्ट’ पर राष्ट्रपति बाइडेन ने किए हस्ताक्षर, भड़के चीन ने कहा- अस्थिर करने का प्रयास नहीं होगा सफल