Bihar News : सांसद दिनेश चंद्र यादव के अथक प्रयास से खगड़िया के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. अब मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा.
13 July, 2024
Bihar News : मधेपुरा जिले के मानसी जंक्शन के आसपास रह रहे लोगों की मन की मुराद पूरी हो गई है. इस स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का भी अब ठहराव होगा. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से स्थानीय लोग इस सुविधा की मांग कर रहे थे. मधेपुरा से जनता दल यूनाइटेड के सांसद दिनेश चंद्र यादव (JDU MP Dinesh Chandra Yadav) ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने की मांग की थी. अब रेल मंत्री ने उनकी इस मांग पर अपनी स्वीकृति दे दी है. जल्द ही इस स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव होने लगेगा. ठहराव कब से होगा? इसकी जानकारी जल्द ही रेलवे साझा करेगा.
रेल मंत्रालय ने लगाई मुहर
यहां पर बता दें कि मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने 1 जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भी लिखा था. पत्र में सांसद ने बरौनी- कटिहार रेलखंड के बीच मानसी जंक्शन पर 12423/12424 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी. अब उनकी मांग पर रेल मंत्रालय ने मुहर लगा दी है.
परबत्ता विधायक ने सांसद का जताया आभार
परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव का राजधानी एक्सप्रेस के मानसी जंक्शन में ठहराव की स्वीकृति दिलाने पर आभार जताया है. विधायक ने कहा कि खगड़िया की जनता की तरफ से सांसद मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि सांसद के अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है. उन्होंने यह भी कहा- ‘खगड़िया आपके दिल में बसता है.’
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की थी मुलाकात
बता दें कि सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इस मांग के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. सांसद ने मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर उनसे चर्चा की थी. सांसद ने इस विषय को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भी लिखा था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी इस मांग पर अपनी मुहर लगा दी है. मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिल गई है.
कोसी प्रमंडल और खगड़िया के लोगों को मिलेगी राहत
मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने से कोसी प्रमंडल और खगड़िया के लोगों को आवाजाही में बहुत सुविधा मिलेगी. अब यहां के लोग मानसी जंक्शन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़कर कम समय में सीधे दिल्ली का सफर कर सकेंगे.