Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में दुनिया भर से करीब 250 जादूगर मैजिशियंस मीट में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं.
13 July, 2024
Ayodhya: भगवान राम की नगरी अयोध्या में दुनिया के 250 नामचीन जादूगर शनिवार और रविवार को एकत्रित हो रहे हैं. सभी जादूगर एक साथ राम मंदिर में प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के भी जादूगर इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं. सभी जादूगर शनिवार शाम तक अयोध्या पहुंच जाएंगे.
जादू से राम लला के झंडे का करेंगे अनावरण
अयोध्या के पवित्र राम मंदिर में सभी जादूगर जादू दिखाने से पहले रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद राम मंदिर में सभी जादूगर अनोखा जादू दिखाकर राम लला के झंडे का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद रहेगी. चमत्कारी रूप से राम ध्वज प्रकट होने पर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में यह कारनामा दर्ज हो जाएगा.
जादू की कला को बढ़ावा देना है मकसद
अयोध्या में जादू समागम भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद जादू की कला को बढ़ावा देना है. जादू को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाना है. जादू की कला को भी अन्य कलाओं की तरह ललित कला का स्तर बनाना है.