Home International नेपाल में पुष्प दहल की ‘प्रचंड’ हार, विश्वास मत हारने के बाद दिया पीएम पद से इस्तीफा

नेपाल में पुष्प दहल की ‘प्रचंड’ हार, विश्वास मत हारने के बाद दिया पीएम पद से इस्तीफा

by Live Times
0 comment
Pushpa Dahal huge defeat in Nepal resigned from post PM after losing trust vote

Pushpa Dahal government fell : नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल से केपी शर्मा ओली के समर्थन लेने के बाद सरकार गिर गई है. विश्वास मत के समर्थन में 63 वोट, जबकि उनके खिलाफ 194 मत पड़े

12 July, 2024

Nepal Politics: पड़ोसी देश नेपाल से राजनीतिक उथल-पुथल की खबर सामने आ रही है. नेपाल में सत्तासीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal) सरकार ने अपना विश्वास मत खो दिया है. शुक्रवार को नेपाली संसद में 275 सदस्यों वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (House of Representatives) में प्रचंड के विश्वास मत के खिलाफ 194 और समर्थन में सिर्फ 63 वोट पड़े. इस तरह विश्वास मत हासिल करने के लिए 138 मतों की आवश्वयकता थी, लेकिन वह बुरी तरह हार गए. उधर, पुष्प कमल दहल ने विश्वास मत हारने के बाद दिया प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.

केपी ओली बनेंगे अगले पीएम!

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दलह प्रचंड के इस्तीफा देने के साथ ही केपी शर्मा ओली का नया पीएम बनना रास्ता करीब-करीब तय हो गया है. नेकां के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने पहले ही ओली को नेपाल के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दिया है. ऐसे में केपी शर्मा ओली का नया पीएम बनन तय है.

प्रचंड के खिलाफ पांचवीं बार आया विश्वास मत

पुष्प कमल दहल प्रचंड का यह पांचवां मौका था जब उन्होंने विश्वास मत का सामना किया है. इससे पहले वह 4 बार बहुमत प्राप्त करने में सफल रहे थे, लेकिन इस बार उनकी सहयोगी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPN-UML) के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार आसानी से गिर गई. बता दें कि नेपाल के निम्न सदन में बहुमत साबित करने के लिए 138 सीटों की जरूरत है, जबकि नेका और CPN-UML गठबंधन के पास करीब 167 सीटों का समर्थन प्राप्त है.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का एलान, अब हर साल 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, नोटिफिकेशन भी हुआ जारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00