Sawan 2024 : सावन का महीना शुरू होने से पहले ही शिवनगरी वाराणसी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. लोगों को काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग गेट से एंट्री मिलेगी.
12 July, 2024
Sawan 2024 : सावन महीने की शुरुआत होने से पहले ही बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन ने काशीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब काशी विश्वनाथ मंदिर में बनारस के श्रद्धालु अब सीधे बाबा दर्शन कर पाएंगे. 12 जुलाई यानी शुक्रवार से ही इसका ट्रायल शुरू हो गया है. ट्रायल के दौरान नेमी श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी. नंदू फारिया गली से इन नेमी श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा.
इस समय होंगे बाबा के दर्शन?
वाराणसी के लोगों ने प्रशासन के इस कदम की तारीफ की है. उनका कहना है कि अब वे बिना किसी दिक्कत के बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी के लोग, काशी विश्वनाथ मंदिर के नंदू फारिया मार्ग से सुबह चार से पांच बजे तक और शाम चार से पांच बजे तक मंदिर में एंट्री कर दर्शन कर सकेंगे. साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इस इंतजाम में भक्तों को कोई दिक्कत आती है तो उसे फौरन दूर किया जाएगा.
आधार कार्ड और पहचान पत्र होगा अनिवार्य
यह ट्रायल सफल होने के बाद इसे नियमित रूप से लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सावन महीने के बाद इसकी शुरुआत हो सकती है. फिर आधार कार्ड या पहचान पत्र के जरिए काशी द्वार से सभी भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा. इससे वो सुगमता से बाबा का दर्शन कर सकेंगे.
भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
बता दें कि बाबा विश्वनाथ के धाम में लगातार बढ़ते भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है. साथ ही लंबे समय से काशी वासियों के लिए अलग द्वार की मांग हो रही थी. मार्च महीने में मंदिर प्रशासन ने इसको लेकर पहल की और फिर लंबी बैठक के बाद सहमति होते ही इसका ट्रायल शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें : Agniveers Reservation: ‘अग्निवीरों’ के लिए सरकार का तोहफा, आयु सीमा समेत कई चीजों में मिलेगी छूट