Agniveer Reservation: केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए जाएंगे.
12 July, 2024
Agniveer Reservation: गृह मंत्रालय के ताजा एलान के मुताबिक, पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए अपर एज लिमिट में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. वहीं, दूसरे बैचों के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी जाएगी. अग्निवीर भर्ती में आरक्षण का नया नियम आ चुका है और इसे केंद्रीय सुरक्षा बलों में लागू किया जा रहा है. इसमें CISF भी शामिल है.
उम्र में भी मिलेगी छूट
BSF के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों ने अपनी जिंदगी के 4 वर्ष सेना को दिए हैं और वे प्रशिक्षित और अनुशासित भी हैं. नितिन अग्रवाल ने बताया कि बीएसएफ पूर्व अग्निवीरों को शॉर्ट ट्रेनिंग देने के बाद सीमाओं पर तैनात करेगी.
उन्होंने बताया कि पूर्व अग्निवीरों को BSF में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और उम्र में छूट दी जाएगी.
जून 2022 में शुरू हुई थी योजना
बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल का यह बयान सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की शॉर्टटर्म भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम पर लगातार हो रही चर्चा के बीच आया है. जून 2022 में सरकार ने तीनों सेनाओं की उम्र सीमा को कम करने के मकसद से अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की. बता दें कि अग्निपथ योजना में साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार साल के लिए सेनाओं में भर्ती करने का प्रावधान है. साथ ही 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 साल तक बनाए रखने का भी प्रावधान है.
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां करें क्लिक
विपक्षी दल कर रहे थे सरकार की आलोचना
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए इसे खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं कई केंद्रीय सरकारी एजेंसियों और विभागों ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती करने की योजना की घोषणा पहले ही कर दी है.