Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना होने से पहले गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जानकारी दी.
11 July, 2024
Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगी. साथ ही वह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलेंगी. दरअसल, ममता बनर्जी शुक्रवार को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगी. इसके बाद वह I.N.D.I.A. ब्लॉक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात मुलाकात करेंगीं.
‘अंबानी परिवार ने बार-बार आने को कहा’
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना होने से पहले गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मुंबई जा रही हूं क्योंकि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी हो रही है. उन्होंने निमंत्रण दिया है. मुकेश अंबानी बंगाल के निमंत्रण पर कई बार विश्व बांग्ला सम्मेलन में शामिल हुए हैं. मैं शायद नहीं जाती, लेकिन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और उनके बेटे ने मुझे बार-बार आने के लिए कहा है, इसलिए मैंने जाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई में उनकी प्रस्तावित राजनीतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
अहम मानी जा रही है यह मुलाकात
तृणमूल कांग्रेस पार्टी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि वह शुक्रवार को उद्धव ठाकरे से राजनीतिक बातचीत के लिए मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से उनकी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वह शरद पवार के घर भी जाएंगी और उनसे भी मिलने का समय तय किया गया है. अखिलेश यादव भी शुक्रवार को मुंबई आ रहे हैं और उनसे भी वह मिल सकती हैं. वह शनिवार को वापस पश्चिम बंगाल लौटेंगी. बता दें कि शिवसेना, TMC, NCP और सपा जैसी पार्टियां कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का हिस्सा हैं. ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR के 1 करोड़ से अधिक वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, महंगा हुआ PUC Certificate बनवाना