Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के चमन कोदीलाल राय अपने 50 एकड़ खेत में आधुनिक तकनीक से खेती करते हैं. वह खुद को एक्सीडेंटल फार्मर बताते हैं.
11 July, 2024
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के चारगांव के चमन कोदीलाल राय प्रगतिशील किसान हैं. वह अपने 50 एकड़ खेत में आधुनिक तकनीक से खेती करते हैं. चमन राय खुद को एक एक्सीडेंटल फार्मर बताते हैं. वह कोविड-19 महामारी के दौरान लंदन में अच्छी नौकरी छोड़कर गांव लौट आए. गांव में उन्होंने अपने पिता की मदद के लिए खेती शुरू की. उस समय उनके पिता खेती को फायदेमंद बनाने के लिए जूझ रहे थे.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लंदन का एशोआराम छोड़कर बने किसान
किसान चमन कोड़ीलाल राय का कहना है कि मैं 4 साल लंदन में रहा था. वहां मेरा करोडों का पैकेज था. ऐशोआराम था, लेकिन बीच में कोरोना आया, जिससे सारी चीजें बदल गईं. फिर विवश होकर मैं अपने जन्म स्थान वापस आया. यहां आकर देखा कि मेरे पिताजी खेती को लेकर बहुत परेशान हैं. हमारी 50-60 एकड़ खेती है. फिर मैंने उन्हें सुझाव दिया कि क्यों ना हम दोनों मिलकर उन्नत खेती करें. फिर हमने उन्नत खेती करना स्टार्ट किया, इसमें ड्रिप लाइनिंग सिस्टम है जो आज 40-20 एकड़ में फैला हुआ है.
चमन राय ने दिया देश के विकास में योगदान
चमन राय धान, गेहूं, दालें और कई तरह की सब्जियां उगाते हैं. उन्होंने बताया कि खेती से उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. वे कंप्यूटर इंजीनियर हैं. 4 साल पहले गांव लौटने तक उन्होंने कई साल अमेरिका और इंग्लैंड में काम किया. गांव के लोगों का कहना है कि उनके जैसे और पढ़े-लिखे लोग गांव लौटें, जो न सिर्फ खेती बल्कि पूरे देश के विकास में मददगार साबित होंगे. चमन राय अब पिता के साथ इलाके के दूसरे किसानों को आधुनिक खेती की ट्रेनिंग दे रहे हैं. वह खेती और किसानों के कल्याण के लिए सामाजिक काम और राजनीति से भी जुड़ गए हैं.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir में इस गांव के लोग क्यों सीखना चाहते हैं हथियार चलाना ?