Euro Cup 2024: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में गोल करने वाले लेमिन यामल सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ.
11 July, 2024
Euro Cup 2024: स्पेन ने 12 साल बाद यूरो कप (Euro Cup) के फाइनल फुटबॉल मैच में अपनी जगह बना ली है. जर्मनी के बर्लिन में एलियांज एरिना में खेले गए पहले सेमीफाइनल में फ्रांस को स्पेन ने 2-1 से हरा दिया. इस मैच के हीरो बने स्पेन के 16 साल के खिलाड़ी लेमिन यामल. इस चैम्पियनशिप में लेमिन यामल गोल करने वाले सबसे कम उम्र के युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ ही उनका यह कारनामा रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.
कौन हैं लेमिन यामल?
बता दें कि लेमिन यामल का पूरा नाम लेमिन यामल नसरौई इबाना है. उनका जन्म 13 जुलाई 2007 को स्पेन के कैटेलोनिया के बार्सिलोना के एस्पलुगुएस डी लोब्रेगेट में हुआ है. लेमिन कैटेलोनिया के एक स्पेनिश फुटबॉलर हैं. जो ला लीगा क्लब बार्सिलोना और स्पेन की राष्ट्रीय टीम के लिए राइट विंगर के रूप में खेलते हैं. फ्रांस के खिलाफ गोल करने के बाद से वह अब यूरो में सबसे कम उम्र के स्कोरिंग खिलाड़ी बन गए हैं.
यूरो के सबसे युवा खिलाड़ी भी बने लेमिन यामल
स्पेन के राइट विंगर लेमिन यामल ने यूरो 2024 में क्रोएशिया के खिलाफ केवल 16 साल 338 दिन की उम्र में मैदान में उतरे और यूईएफए यूरो फाइनल में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेमिन यामल ने बार्सिलोना क्लब के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था, तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी. लेमिन यामल स्पेनिश इतिहास में सबसे कम उम्र के ला लीगा विजेता भी रहे हैं.