Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के एक जिले में सूफी संत की दरगाह और मंदिर साथ-साथ बने हुए हैं. यह सांप्रदायिक सद्भाव की शानदार मिसाल है.
10 July, 2024
Jammu and Kashmir News: सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में राजदान दर्रे पर सूफी संत की दरगाह और मंदिर साथ-साथ बने हुए हैं. लोगों के मुताबिक यहां मौजूद दरगाह पीर बाबा नामक संत की है, जो यहां 1911 में आए थे. वहीं, दरगाह के बराबर में ही बने मंदिर को आजादी के बाद बनवाया गया था.
एक ही छत के नीचे मंदिर और मस्जिद
जम्मू कश्मीर के एक निवासी ने बताया कि एक ही छत के नीचे मंदिर और मस्जिद है. वहीं, कश्मीर वैली की बात की जाए तो वहां खूब भाईचारा दिखता है. निवासी ने यह भी बताया कि हमारे यहां कश्मीरी मुस्लिम हैं, कश्मीरी पंडित हैं, जो सदियों से एक साथ रह रहे हैं. यह एक जिंदा मिसाल है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
10 हजार फीट की ऊंचाई पर दरगाह
यहां के एक और निवासी का कहना है कि अगर हम इस जगह की हिस्ट्री की बात करें, तो बताया जाता है कि पीर बाबा पाकिस्तान से आए थे और यहां उन्होंने इबादत की थी. हर साल यहां कई लोग आते हैं. यह दरगाह 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है. जो भी मुस्लिम और नॉन-मुस्लिम कश्मीर आते हैं वह इस दरगाह पर जाकर इबादत करते हैं. उनकी जो मुरादें हैं वो यकीनन यहां से पूरी होती हैं.
यहां आपको बता दें कि समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस दरगाह और मंदिर की देखभाल भारतीय सेना करती है. सभी धर्मों के लोग यहां आकर सिर झुकाते हैं.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें