Delhi Organ Transplant Racket: पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महिला डॉक्टर कथित तौर पर साल 2021 से 2023 के बीच बांग्लादेश के कुछ लोगों की सर्जरी में शामिल थी.
09 July, 2024
Delhi Organ Transplant Racket: दिल्ली-NCR में बेहद हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां चल रहे कथित तौर पर अंग प्रत्यारोपण का रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो बड़ा एक्शन लिया गया. पुलिस ने दिल्ली की एक महिला डॉक्टर समेत 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में कई बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि पुलिस को इस अंग प्रत्यारोपण रैकेट की जानकारी सूत्रों से मिली थी.
सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इस मामले में सूचना मिली थी. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा दो महीने से इस मामले पर काम कर रही थी. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कई अंग दान करने वाले और अंग प्राप्तकर्ता बांग्लादेश से हैं. इन्हें सर्जरी के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत लाया गया और अंग प्रत्यारोपण किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार महिला डॉक्टर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक प्रसिद्ध अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन के रूप में काम कर रही थी.
साल 2021-2023 के बीच का है मामला
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महिला डॉक्टर कथित तौर पर साल 2021 और 2023 के बीच बांग्लादेश के कुछ लोगों की सर्जरी में शामिल थी. इस सर्जरी में कुछ लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया गया, जो अवैध तरीके हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, महिला डॉक्टर नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में वह विजिटिंग कंसल्टेंट के तौर पर भी काम रही थी. इस दौरान उसने कथित तौर पर निजी अस्पताल में सर्जरी भी की. अब पुलिस ने डॉक्टर के एक सहायक और चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें तीन बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. यह गिरफ्तारियां पिछले दो सप्ताह में हुई हैं.