Supreme Court On Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ कांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट 12 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेगा.
09 July, 2024
Supreme Court On Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ कांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट 12 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगा. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है. याचिका में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति करने की मांग की गई है.
SIT ने सौंप दी रिपोर्ट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया. SIT की टीम ने इस मामले की जांच की रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में हाथरस डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल, एसडीएम और सीओ के बयान दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 2 जुलाई को ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों समेत सभी लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
बाबा हादसे के बाद से फरार
SIT ने इस मामले को लेकर कहा है कि इस भगदड़ के पीछे साफ नजर आ रहा है कि साजिश थी, जिसकी जांच होनी चाहिए. आयोजकों की लापरवाही का नतीजा है कि सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई. स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि बड़ी बात तो यह है कि अब तक भोले बाबा के नाम पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. एफआईआर में उनका नाम ही नहीं है. इस हादसे के बाद भोले बाबा फरार है.
यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra 2024: भारी बारिश के चलते रुकी 4 धाम यात्रा, जारी हुई एडवाइजरी