Modi Russia Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे. पीएम के दौरे को लेकर भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अफसर, उद्योगपति और मेडिकल कारोबारियों को बहुत उम्मीदें हैं.
09 July, 2024
Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से मॉस्को में हैं. रूस की दो दिवसीय यात्रा की कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे. वहीं, पीएम के दौरे को लेकर भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अफसर, उद्योगपति और मेडिकल कारोबारियों को बहुत उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भी बढ़ोतरी होगी.
टेक्नोलॉजी सेक्टरों में संबंध होंगे मजबूत
भारतीय नौसेना के रिटायर्ड कैप्टन आशीष बलूनी का कहना है कि खास तौर पर डिफेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टरों में भारत-रूस संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और रूस के साथ साझेदारी बढ़ेगी. खासकर जब से रूस प्रतिबंधों की वजह से डिफेंस इंडस्ट्री में चुनौतियों का सामना कर रहा है. यह दौरा ना केवल भारत में बल्कि रूस में भी ज्वॉइंट मैन्यूफैक्चरिंग की सुविधा बढ़ाने वाला साबित होगा.
मेडिकल कारोबारियों को भी उम्मीदे
मॉस्को में प्रैक्टिस कर रहे आयुर्वेदिक डॉक्टर एम. मैथ्यू ने कहा कि भले ही यह बड़ा बाजार है, लेकिन यहां हमारी पूछ ज्यादा नहीं है. रूस में आयुर्वेद को मेडिकल के तौर पर मान्यता नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि इसलिए मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे रूस के अधिकारियों के सामने यह मुद्दा उठाएं और इसे मान्यता दिलाने की कोशिश करें. वहीं, एक रूसी अधिकारी ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ने से भारत, रूस और चीन के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.