Hemant Soren Govt: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत 10 विधायकों ने सोमवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
08 July, 2024
Hemant Soren Govt: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और JMM गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में 11 नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री समेत 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नये चेहरों में कांग्रेस के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और JMM के लातेहार से विधायक बैद्यनाथ राम शामिल हैं. कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता के अलावा JMM के मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ और बेबी देवी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सत्यानंद भोक्ता का मंत्री पद बरकरार रखा गया है.
4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने ली थी शपथ
राजभवन में 4 जुलाई को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने तीसरी बार शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का तीसरा कार्यकाल है.
28 जून को मिली थी जमानत
हाई कोर्ट ने 28 जून को हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी. कोर्ट ने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले. हेमंत सोरेन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) एक्ट के तहत जमानत की दोनों शर्तों को पूरा करते हैं.