PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा को लेकर भारतीय मूल के रूसी सांसद अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस यात्रा से वर्ल्ड पॉलिटिक्स और जियोपॉलिटिक्स पर असर पड़ेगा.
08 July, 2024
PM Modi Russia Visit: मॉस्को (रूस) में भारतीय मूल के रूसी सांसद अभय कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉस्को यात्रा वर्ल्ड पॉलिटिक्स और जियोपॉलिटिक्स को जरूर प्रभावित करेगी. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और पुतिन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के बारे में सभी जानते हैं. दोनों देशों को इस यात्रा का लंबे समय से इंतजार था. पीएम मोदी के यहां आने से वैश्विक राजनीति, रक्षा संबंधों, सांस्कृतिक संबंधों और भू-राजनीति पर असर पड़ेगा.
मॉस्को पहुंचने पर PM को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमवार को मॉस्को पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मॉस्को पहुंचने पर प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया.
पुतिन के साथ करेंगे डिनर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉक्सो में दो दिन की यात्रा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ डिनर भी करेंगे. पीएम ने एक्स पर लिखा- ‘अगले 3 दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. मेरी यह यात्राएं इन देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर होगा.’