Janmashtami 2024 Date: हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का खास महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं इस साल कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी.
08 July, 2024
Krishna Janmashtami 2024: सनातन धर्म में कई प्रमुख तीज-त्योहार मनाए जाते हैं. उन्हीं में से एक है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. धार्मिक मान्यतानुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस पावन दिन पर व्रत-उपवास रखता है उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. हर साल की तरह ही इस बार भी देश में धूम-धाम से कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में जान लें कृष्ण जमाष्टमी की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त.
कृष्ण जन्माष्टमी और पूजा का मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाया जाता है. इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. धामिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात के समय में हुआ था. ऐसे में पूजा करने का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त की रात 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.
पूजा विधि और महत्व
इस दिन सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें. फिर घर के मंदिर में चौकी लगाएं और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करके दीप जलाएं. इसके बाद श्रीकृष्ण जन्म कथा का पाठ करें और माखन मिश्री का भोग लगाएं. धार्मिक मान्यतानुसार, इस दिन पूजन और उपवास करने से लोगों को सुख की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार? जानिए तारीख और महत्व