Mahua Moitra: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘X’ को एक पत्र लिखा है.
08 July, 2024
Mahua Moitra: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी ‘X’ से TMC सांसद महुआ मोइत्रा के डिलीट पोस्ट का ब्योरा मांगा है. इस मामले में TMC सांसद पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
4 जुलाई को NCW प्रमुख रेखा शर्मा हाथरस में हुई भगदड़ में घायल महिलाओं से मिलने पहुंची थीं. इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति छतरी लेकर रेखा शर्मा के पीछे चल रहा था. इस वीडियो पर सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि बाद में सांसद ने पोस्ट को डिलीट कर दिया था. इसके बाद इस पोस्ट को लेकर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा था कि यह किसी महिला के सम्मान का उल्लंघन है. हम इसकी निंदा करते हैं.
दिल्ली पुलिस ने ‘X’ को लिखा है पत्र
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच करने के लिए ‘X’ को पत्र लिखा है और कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी की प्रतिक्रिया का अभी इंतजार है. इस मामले में जांच के लिए पोस्ट का विवरण आवश्यक था, हालांकि जांचकर्ताओं ने पहले ही इसके स्क्रीनशॉट एकत्र कर लिए थे. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में TMC सांसद महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.