30 दिसंबर 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के बड़े बड़े कटआउट के साथ सेल्फी बूथ बनाए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा गरीबों की सवारी भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया। किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गयी, प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के दरवाजे खोल दिये गए।
आगे राहुल गांधी ने लिखा कि जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या सेल्फी स्टैंड बनाने के लिए था। भारत की जनता को क्या चाहिए। सस्ता गैस सिलेंडर और सुलभ रेल यात्रा या फिर शहंशाह के बुत के साथ तस्वीर।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ दिनों पहले कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ सेल्फी बूथ स्थापित करना करदाताओं के पैसे की बर्बादी है। वह भी तब विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य मनरेगा फंड का इंतजार कर रहे हैं।
इस दौरान खड़गे ने आरटीआई कानून के तहत मांगे गए जवाब की एक कॉपी भी साझा की थी। इस कॉपी में मध्य रेलवे के तहत उन स्टेशन्स को सूचीबद्ध किया गया है जहां ऐसे सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।