Home Entertainment Riteish Deshmukh ने बयां किया एक्टर्स की बढ़ती डिमांड का दर्द, कहा- किसी भी फिल्म पर एक्टर की फीस का बोझ…

Riteish Deshmukh ने बयां किया एक्टर्स की बढ़ती डिमांड का दर्द, कहा- किसी भी फिल्म पर एक्टर की फीस का बोझ…

by Preeti Pal
0 comment
Riteish Deshmukh ने बयां किया एक्टर्स की बढ़ती डिमांड का दर्द, कहा किसी भी फिल्म पर एक्टर की फीस का बोझ

Riteish Deshmukh on Budget: बड़े बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल मेकर्स को बेहाल कर रहा है. वहीं, इस मामले में अब एक्टर रितेश देशमुख ने भी चुप्पी तोड़ी है.

08 July, 2024

Riteish Deshmukh on Budget: पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का बुरा हाल हो रखा है. हालांकि, प्रभास (Prabhas) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कल्कि 2998 AD’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे पर एक बौछार जरूर की है. वहीं, फिल्मों का बड़ा बजट एक अलग समस्या बनी हुई है. इस बात में कोई शक नहीं है कि बड़े स्टार्स की फीस इन फिल्मों के पूरे बजट को हिलाकर रख देती है. अब इसी मामले को लेकर एक्टर-प्रोड्यूसर रितेश देशमुख ने भी बात की है. उनका कहना है कि किसी फिल्म पर एक्टर की फीस का बोझ नही डालना चाहिए.

नहीं लेते एक भी पैसा

रितेश देशमुख ने यह भी खुलासा किया कि वह जब अपने बैनर के किसी प्रोजेक्ट में खुद काम करते हैं तब वे एक भी पैसा नहीं लेते. ‘पिल’ के साथ वेब सीरीज में शुरूआत कर रहे रितेश देशमुख ने मुंबई फिल्म कंपनी के तहत साल 2013 की मराठी फिल्म ‘बालक-पालक’ के साथ फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा था. बाद में उन्होंने ‘लाई भारी’ (2014) और ‘वेद’ (2022) जैसी मराठी फिल्में बनाईं और उनमें एक्टिंग भी की.

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

रितेश की पहली वेब सीरीज

वहीं, बढ़ती स्टार फीस और ओवरहेड लागत के बारे में चल रही बहस पर रितेश देशमुख ने कहा कि ‘मैं एक प्रोड्यूसर हूं, अगर कोई मुझे कास्ट करता है तो मैं खुद को पेमेंट नहीं करता, इसलिए मैं ठीक हूं.’ वहीं, बात करें रितेश देशमुख की पहली वेब सीरीज ‘पिल’ के बारे में तो रोनी स्क्रूवाला के बैनर RSVP मूवीज़ के तहत इसे बनाया गया है. यह सीरीज 12 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इसमें पवन मल्होत्रा ​​भी अहम भूमिका में हैं.

राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः SC GUIDELINES FOR MOVIES: अब फिल्मों में नहीं बनेगा विकलांगों का मजाक, SC ने जारी की गाइडलाइन; TV को भी फॉलो करने होंगे रूल्स

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00