30 दिसंबर 2023
अयोध्या दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने रामनगरी को कई सौगातें दी। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया।
इस हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है। आपको बता दें कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी।
अयोध्या हवाई अड्डे के बारे में जानकारी –
- अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण पर 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत
- हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है
- सालाना लगभग 10 लाख यात्री
- टर्मिनल भवन का अगला हिस्सा अयोध्या के श्रीराम मंदिर की वास्तुकला की तरह ।
- टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है।
- टर्मिनल भवन में इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र की सुविधा।
गौरतलब है कि उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी लता मंगेशकर चौक पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया। मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह समेत कई प्रमुख नेता मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा श्रीराम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले हो रहा है, जो 22 जनवरी को होगा। पीएम मोदी इसमें शामिल होंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।