Bihar: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले.
07 July, 2024
Bihar: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. मुख्यमंत्री आवास से रवाना होने से पहले चिराग ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच रुपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है.
रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को है उपचुनाव
बता दें कि, रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. पूर्व विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली है. राजद के टिकट पर बीमा भारती ने लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. अब फिर से राजद ने बीमा भारती को उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की मुलाकात अहम मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को रूपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
लगातार गिरते पुल की घटनाओं पर भी हुई बात
बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने रविवार को अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ यह मेरी पहली मुलाकात थी. चिराग पासवान ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से राज्य में चौकीदारों के आश्रितों की बहाली और बिहार में लगातार गिरते पुल की घटनाओं को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्रवाई की जाएगी.