Cricket News: BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रोहित की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जरूर जीतेगा.
Cricket News: BCCI सचिव जय शाह ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. संदेश में उन्होंने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि T20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जरूर जीतेगा. उन्होंने कहा कि मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों टूर्नामेंटों में चैंपियन बनेंगे.
अगले साल होगी चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि अगले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तैयार कर लिया है. इसे जारी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से हरी झंड़ी का इंतजार है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा. 9 मार्च को इसका फाइनल खेला जाएगा. पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता पाकिस्तान की टीम थी. हालांकि, भारत अब तक दो बार इस चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुका है. भारत साल 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है.
2025 में होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछले दो बार से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार मिली है. जिस तरह से टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना प्रदर्शन दिखाया है उससे भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारत 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगा.
यह भी पढ़ें: हाथरस हादसे पर न्यायिक जांच आयोग की टीम ने की मांग, कहा- आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई