PM Modi Russia Visit: सेवा इंटरनेशनल के सेक्रेटरी एंड इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर श्याम परांडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के रूस दौरे से पहले भारतीय प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव के बारे में बात की.
07 July, 2024
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शिखर सम्मेलन के लिए रूस के दो दिवसीय दौरे पर (08 और 09 जुलाई) होंगे. पीएम मोदी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यूक्रेन पर हमले के चलते पश्चिमी देश रूस के राष्ट्रपति पुतिन को अलग-थलग करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रूस अनेक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. अब इसे लेकर सेवा इंटरनेशल के सचिव श्याम परांडे ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले जब भी प्रवासी समुदाय का जिक्र होता था तो लोग अमेरिका और पश्चिम के बारे में सोचते थे. अब तस्वीर बदल रही है.
भारत के साथ रूस (Russia) के अच्छे रिश्ते
श्याम परांडे ने भारत के अमेरिका और पश्चिमी देशों से संबंध के बारे में और भी कई बातें रखीं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों से जुड़े भारतीय प्रवासी अब पूर्वी देशों, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और रूस में जाने लगे हैं. रूस में प्रवासी भारतीय समुदाय बहुत वाइब्रेंट हैं, बहुत सक्सेसफुल हैं. रूस के लोगों के साथ भी इनके अच्छे रिश्ते हैं. वह कहते हैं कि वो कोई नया तबका नहीं बना रहे हैं, बल्कि रूसी समाज का हिस्सा बन रहे हैं. श्याम परांडे ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय प्रवासी समुदाय दूसरे देश के विकास में भी अहम योगदान दे रहे हैं.
इन समझौतों पर लगेगी मुहर
पीएम मोदी का यह दौरा दो दिन का होने वाला है. वह 5 साल बाद रूस जा रहे हैं. साथ ही इस दौरे में पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ मीटिंग में कई समझौतों पर मुहर लगने की भी संभावना है. इसके अलावा रूस में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरे में भारत को SU-57 की सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे निश्चित रूप से हमारी सैन्य ताकत बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें ; आखिर कहां बना 5 मिनट में 5 लाख पौधे लगाने का नया ‘रिकॉर्ड’