Love Triangle Movies: अगर आप लव ट्रायंगल पर बनी मूवीज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं टॉप 4 लव ट्रायंगल पर बनी बॉलीवुड की मूवीज, जो OTT पर मौजूद हैं.
07 July, 2024
Love Triangle Movies: लवस्टोरी आखिर किसको पसंद नहीं. बॉलीवुड में अब तक कई लव स्टोरीज पर खूबसूरत फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन ये लव स्टोरियां तब इंटरेस्टिंग बन जाती हैं, जब इनमें लव ट्रायंगल का ट्विस्ट आ जाता है. ऐसी लव स्टोरियां सदियों से दर्शकों को इंप्रेस करती आ रही हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पति पत्नी और वो’ ऐसी ही कुछ फिल्में हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी हैं. ऐसे में हम आप के लिए लेकर आए हैं ओटीटी पर मौजूद टॉप 4 लव ट्रायंगल बॉलीवुड मूवीज की एक खास लिस्ट.
‘मनमर्ज़ियां’ (2018)
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ मॉर्डन जमाने के रिश्तों पर बनी है. इसमें रूमी (तापसी पन्नू) के प्यार में पागल विक्की (विक्की कौशल) शादी को लेकर झिझकता है. जब रूमी अपने पहले मिलने वाले आदमी से शादी करने का फैसला करती है, तब फिल्म में रॉबी (अभिषेक बच्चन) की एंट्री होती है. ऐसे में यह लव ट्रायंगल फिल्म को और भी इंटरेस्टिंग बनाती है.
‘बाजीराव मस्तानी’ (2015)
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में पेशवा बाजीराव (रणवीर सिंह) और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी (दीपिका पादुकोण) की लव स्टोरी दिखाई गई है. इसमें बाजीराव की पहली पहली पत्नी काशीबाई का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है. इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों के दिलों को झकझोर देती है.
‘कॉकटेल’ (2012)
‘कॉकटेल’ एक कैसानोवा, गौतम (सैफ अली खान) की कहानी है, जो खुद को पार्टी गर्ल वेरोनिका (दीपिका पादुकोण) और ट्रेडिशनल गर्ल मीरा (डायना पेंटी) के बीच फंसा हुआ पाता है. इस फिल्म की स्टोरी दिल टूटने के टच के साथ मॉर्डन रिश्तों की मुश्किलों के बारे में भी बात करती है.
‘पति पत्नी और वो’ (2019)
1978 की क्लासिक की रीमेक, यह कॉमेडी फिल्म बेवफाई का पता लगाती है. इस फिल्म में चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) खुद को अपनी पत्नी वेदिका (भूमि पेडनेकर) और अपनी न्यू पार्टनर तपस्या (अनन्या पांडे) के बीच फंसा हुआ पाता है. यह फिल्म एक गंभीर विषय को उठाती है.
यह भी पढ़ें: रुक नहीं रही Kalki 2898 AD की कमाई, एक हफ्ते में ही 800 करोड़ के पार हुआ फिल्म का कलेक्शन