Satyendra Jain News: दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीसीटीवी मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की सिफारिश को मंजूरी दी है.
07 July, 2024
Satyendra Jain News: दो साल से भी अधिक समय से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ताजा मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रिश्वतखोरी के मामले में AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि इस बाबत आदेश भी जारी हो गया है.
डीओवी के प्रस्ताव पर सहमति
यहां पर बता दें कि सत्येंद्र जैन पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने की 571 करोड़ रुपये की परियोजना के संबंध में सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. इस बीच इसी मामले में उपराज्यपाल ने एसीबी को जैन के खिलाफ जांच को मंजूरी देने के लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17 ए के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
2 साल से अधिक समय से जेल में हैं बंद
अधिकारियों ने बताया कि जैन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री थे और दिल्ली में 571 करोड़ रुपये की लागत से 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना के नोडल अधिकारी थे. सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के कुछ महीने बाद फरवरी 2023 में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से वह लगातार दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Building Collapesd: सूरत में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7