Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए, जबकि 2 जवान शहीद हो गए.
07 July, 2024
Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए, वहीं दो जवान शहीद हो गए. 4 अन्य आतंकियों के अब भी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के फ्रिसल चिन्निगम और मोडेरगाम इलाकों में हुई.
घर में छिपे हुए थे आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी का पता चला तो एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस मुठभेड़ 4 आतंकी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों से लड़ते हुए 2 जवानों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि फ्रिसल चिन्निगम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकियों ने हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद मोदेरगाम गांव में एक घर को निशाना बनाया, जहां आतंकी छिपे हुए थे. इस पर सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस ने घर पर धावा बोल दिया.
आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर हमला किया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया, जिनकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कुलगाम के फ्रिसल इलाके में एक और मुठभेड़ हुई. ड्रोन फुटेज में भीषण गोलीबारी में मारे गए 4 आतंकियों के शव दिखाई दे रहे हैं. इस कार्रवाई में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि भारी गोलीबारी के कारण आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं, क्योंकि सुरक्षाबलों को संदेह है कि अभी वहां और भी आतंकी छिपे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Gujarat Building Collapesd: सूरत में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7