India-UK Relation : ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के तौर पर कीर स्टार्मर ने कार्यभार संभाल लिया है. कीर स्टार्मर ने भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को लेकर कई अहम बातें कहीं.
06 July, 2024
India-UK Relation: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बतौर प्रधानमंत्री कार्यभार संभाल लिया है. इसके साथ ही भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) समेत कई नई रणनीतिक साझेदारी को लेकर ब्रिटेन के साथ सहमति बन सकती है. कीर स्टार्मर ने कहा कि लेबर पार्टी की सरकार भारत के साथ लोकतंत्र और आकांक्षा के हमारे साझा मूल्यों पर आधारित संबंध तलाशेगी. हम भारत के साथ वैश्विक सुरक्षा, जलवायु सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के लिए एक नई रणनीतिक साझेदारी भी करेंगे.
PM मोदी ने फोन पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर कीर स्टार्मर को जीत की बधाई दी. वहीं, कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह मुक्त व्यापार समझौते को समाप्त करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी और पीएम स्टार्मर ने फोन पर भारत और ब्रिटेन के एतिहासिक संबंधों को याद किया. दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए करें क्लिक
58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर
ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद शुक्रवार को जारी नतीजों में लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की. लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने. लेबर पार्टी को इस चुनाव में 650 सीटों में से कुल 412 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, सत्ता पर काबिज रही कंजर्वेटिव पार्टी को महज 120 सीटें ही मिली. इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Budget Session 2024: बजट पेश करने की तारीख का हो गया एलान, यहां जानिये पूरा शेड्यूल