Hathras Stampede Lates Updates: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर के परिवार ने भगदड़ के लिए भीड़ को जिम्मेदार ठहराया है.
06 July, 2024
Hathras Stampede Lates Updates: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सत्संग हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर के परिवार के सदस्यों के दावे से मामले में नया मोड़ आ गया है. देव प्रकाश मधुकर के परिवार ने भगदड़ के लिए भीड़ को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें 120 से अधिक लोगों की जान चली गई. देव प्रकाश मधुकर के पिता का तो यह भी कहना है कि भगदड़ के लिए उनके बेटे को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.
पिता तेज प्रताप का कहना है कि वह भगदड़ के लिए जनता को जिम्मेदार मानते हैं. वह (श्रद्धालु) बहुत बड़ी संख्या में थे. इस बीच अचानक बहुत से लोग एक साथ भागे. ऐसे में कभी-कभी ऐसा होता है. दरअसल, 02 जुलाई को यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
बाबा से कैसे जुड़ा मधुकर, परिवार को पता नहीं
पिता तेज प्रताप से जब यह सवाल किया गया कि देवप्रकाश मधुकर बाबा से कैसे जुड़े? इस पर उनका कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, देवप्रकाश मधुकर के रिश्तेदार सतीश चंद्रा ने कहा कि भगदड़ बाबा के सत्संग से निकलने के कुछ घंटों बाद हुई.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गौरतलब है कि शुक्रवार को हाथरस पुलिस ने मधुकर को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को हाथरस की कोर्ट में पेश किया. यहां पर कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, इससे पहले गुरुवार तक इस मामले में दो महिला स्वयंसेवकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था, इनमें भोले बाबा के ‘सत्संग’ की आयोजन समिति की सदस्य भी थीं.