Kalki 2898 AD Collection: प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. फिल्म ने एक ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है.
06 July, 2024
Kalki 2898 AD Collection: पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है. यह मूवी 27 जून को देश और दुनिया के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद से अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. 600 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है. अब फिल्म हिट मूवीज की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आगे बढ़ रही है.
पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा
नाग अश्विन (Nag Ashwin) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. यानी अब यह फिल्म एवरेज हिट हो चुकी है. इसी रफ्तार से चलती रही तो जल्द ही ‘कल्कि 2898 AD’ हिट मूवीज की कैटेगरी में शामिल हो जाएगी.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
स्टार्स का जलवा
‘कल्कि 2898 AD’ के डायरेक्शन के लिए नाग अश्विन की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसके अलावा प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कमल हासन (Kamal Haasan)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे स्टार्स अपने-अपने किरदारों में एकदम फिट बैठे हैं. साथ ही फिल्म में कई लोगों के कैमियो ने भी लोगों को हैरान किया. इनमें सलमान दुलकर, मृणाल ठाकुर, विजय देवराकोंडा और पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम शामिल है. कुल मिलाकर ‘कल्कि 2898 AD’ एक फुल ऑन एंटरटेनिंग मूवी है जिसमें हजारों साल पुराने भारतीय महाग्रंथ ‘महाभारत’ को मॉर्डन तरीके से दिखाया गया है.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan का यह गाना Ranveer Singh के लिए बना सजा, 13 साल की उम्र में स्कूल से होना पड़ा सस्पेंड