Rahul Gandhi Gujarat Visit : अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सब हमारे कार्यकर्ता हैं. कोई गधा नहीं है. सब घोड़े हैं.
6 July, 2024
Rahul Gandhi Gujarat Visit : एकदिवसीय दौर पर गुजरात के अहमदाबाद शहर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने BJP पर जमकर हमला बोला. इशारों-इशारों में राहुल गांधी ने यहां तक कहा दिया कि जिस तरह हमने अयोध्या (फैजाबाद लोकसभा सीट) में भारतीय जनता पार्टी को हराया उसी तरह गुजरात विधानसभा चुनाव में भी हराएंगे. BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जैसे I.N.D.I.A. ब्लॉक ने BJP को अयोध्या में हराया है, ठीक वैसे ही अब गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी की हार तय है.
राम मंदिर कार्यक्रम में गरीब क्यों नहीं दिखे
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम में अडानी-अंबानी दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखे. इसके अलावा राहुल गांधी ने जनता को एक घोड़े वाली कहानी भी सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार उनसे एक पार्टी कार्यकर्ता कहते हैं कि पार्टी में एक मुश्किल है. दो तरीके के घोड़े होते हैं, एक रेस का दूसरा शादी का, बस आपको गुजरात में भी यही करना है.
संसद में भी BJP पर हमलावर थे राहुल
आपको बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने सदन में भी BJP पर जमकर हमला बोला था और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने गुजरात में जीत का दावा भी किया. दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने BJP के लल्लू सिंह को हराया था. अब इसको लेकर 6 जुलाई को अहमदाबाद में भी राहुल गांधी पुल फॉर्म में दिखे. उन्होंने कहा कि BJP की राजनीति अयोध्या पर केंद्रित थी, उन्होंने भगवान राम को राजनीतिक मुद्दा बनाया. यहां पर बता दें कि कांग्रेस कई सालों ने गुजरात में सत्ता से बाहर है और लगातार विधानसभा चुनाव हार रही है.
यह भी पढ़ें : बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी तेज, केंद्रीय पैनल के सदस्यों ने की जलमंत्री से मुलाकात