Amarnath Yatra : भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर शनिवार को अमरनाथ यात्रा को गुफा मंदिर के दोनों मार्गों पर अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
06 July, 2024
Amarnath Yatra: बालटाल और पहलगाम मार्गों पर शुक्रवार रात से ही रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को अस्थाई तौर पर रोक दिया है. संबंधित अधिकारियों के अनुसार, यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. एहतियातन किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू से कश्मीर घाटी में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
29 जून को शुरू हुई थी यात्रा
अमरनाथ यात्रा 29 जून को दो मार्गों से शुरू हुई थी, लेकिन यहां पर लगातार हो रही बारिश से तीर्थयात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी आ रही है. ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को फिलहाल कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है.
19 अगस्त को खत्म होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा का समापन 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन होगा. अब तक 87 हजार से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं. प्रशासन ने कहा है कि मौसम जब साफ होगा तो आगे की यात्रा शुरू की जाएगी. अभी मौसम को देखते हुए फिलहाल यह लग रहा है कि बारिश अभी कुछ दिन होती रहेगी.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
