29 दिसंबर 2023
पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। पीएम के लिए हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही हवाई अड्डे के सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम के अयोध्या दौरे पर और क्या-क्या ?
- मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग रसिया की छाप छोड़ेंगे।
- मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी कई मंचों पर होगा।
- दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य समेत कई कलाकार अन्य मंचों पर अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे।
- अवधी, वनटांगिया और फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों की प्रस्तुति होगी।
- लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव और सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय अवधी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य करेंगी।
- गोरखपुर के ही बृज बिहारी दुबे, विंध्याचल आजाद, अयोध्या के मुकेश कुमार फरुवाही लोक नृत्य करेंगे।
- झांसी के जेके शर्मा अपनी टीम के साथ राई लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।हरियाणा के रामवीर और फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
- राजस्थान के अकरम बहरूपिया की प्रस्तुति करेंगे।
- राजस्थान की ही ममता चकरी नृत्य प्रस्तुत करेंगी ।
- मध्य प्रदेश के मनीष यादव बरेदी, मायाराम ध्रुवे गुदुम बाजा और सागर के सुधीर तिवारी लोक नृत्य करेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।