Hathras Stampede: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीड़ित परिजनों से बात करते समय बेहद भावुक दिखे. इस दौरान मृतकों के परिजनों को उन्होंने सांत्वना दी.
05 July, 2024
Hathras Stampede: हाथरस सत्संग में हुए हादसे ने पूरे देश को दुख पहुंचाया. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
गले लगकर रोई बच्ची
जब पीड़ितों के परिवार से राहुल गांधी बात कर रहे थे तो सभी भावुक हो गए. इस दौरान राहुल गांधी को एक बच्ची ने गले लगाया और सिसक-सिसक कर रोई.
नम आंखों से दिया बुजुर्ग ने आशीर्वाद
इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी को आशीर्वाद देते हुए, घटना से अपनी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की.
मदद का दिया आश्वासन
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख जताते हुए मदद का आश्वासन दिया.
कांग्रेस ने X पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी पीड़ित परिवारों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं.
एक्स पर दी पीड़ितों को हिम्मत
एक्स पर लिखा है- ‘आज हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हिम्मत बढ़ाई.’
प्रशासन की बताई कमी
राहुल गांधी ने कहा कि वो इस घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहते, लेकिन प्रशासन की इसमें कुछ तो कमी रही.
यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ कांड में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, प्रभावितों से किया मदद का वादा