Keir Starmer : लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद कीर स्टार्मर (Keir Starmer) का ब्रिटेन का पीएम बनना तय है. गरीबी से निकले कीर स्मार्टर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है.
05 July, 2024
Keir Starmer Profile : ब्रिटेन के आम चुनाव 2024 में लेबर पार्टी की जीत हुई है. नॉर्थ लंदन (London) से एक बार फिर जीत का सेहरा पहनने वाले कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने इस विजय पर कहा कि परिवर्तन यहीं से शुरू होता है, क्योंकि यह आपका लोकतंत्र, आपका समुदाय और आपका भविष्य है. आइए जानते हैं स्टार्मर के बारे में कुछ रोचक बातें, जो आपने शायद ही सुनी हों.
पिता का नहीं मिला साथ
अक्सर बीमार रहने वाली मां और परिवार से इमोशनली कटे रहने वाले पिता के चलते कीर स्टार्मर कुछ हद तक दुर्भाग्यशाली रहे. स्टार्मर ने रेगेट ग्रामर स्कूल से अध्ययन तो शुरू किया, लेकिन 2 वर्ष बाद ही यह एक निजी स्कूल बन गया और फीस में इजाफा कर दिया गया. ऐसे मुश्किल वक्त में उनकी स्कूल की फीस स्थानीय परिषद ने भरी थी.
परिवार के साथ समय बिताते हैं Starmer
शादीशुदा कीर स्टार्मर के 2 बच्चे हैं. स्टार्मर अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ का भी ध्यान रखते हैं. हर वीकेंड पर वह अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. स्टार्मर स्वभाव से काफी विनम्र हैं. वह हमेशा हंसी-मजाक वाले मूड में रहते हैं. साथ ही स्टार्मर को खेल-कूद में भी काफी रुचि है. फुटबॉल के प्रति भी स्टार्मर का प्यार जगजाहिर है.
Goals पर है पूरा फोकस
कीर स्टार्मर एक संघर्षशील शख्स हैं. वर्ष 2020 में उन्होंने जेरेमी कॉर्बिन के कार्यकाल के बाद पार्टी को सेंटर स्टेज पर वापस लाने के लिए काफी मशक्कत की. इससे पहले 2015 में उन्हें वामपंथी अप्रोच वाली नॉर्थ लंदन की एक सीट से चुना गया और उन्हें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइट की उपाधि दी. यह अलग बात है कि वह इसका इस्तेमाल यानी ‘सर’ का इस्तेमाल कम ही करते देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘Make In India’ ने किया कमाल, रिकार्ड स्तर पर पहुंचा भारत का रक्षा उत्पादन