Selfie Point in Ayodhya: राम मंदिर ट्रस्ट ने पर्यटक सुविधा केंद्र के पास राम लला की एक तस्वीर लगाई है. यहां अब आप सेल्फी ले सकते हैं.
05 July, 2024
Selfie Point in Ayodhya: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब एक ऐसी सुविधा मिली है जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. रामलला के साथ अब आप सेल्फी भी ले पाएंगे. मंदिर के अंदर मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में बहुत से श्रद्धालुओं ने शिकायत की थी कि वह मंदिर में अपने पलों को यादगार नहीं बना पाते हैं. इसे देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने पर्यटक सुविधा केंद्र के पास राम लला की एक तस्वीर लगाई है. यहां आप सेल्फी ले सकते हैं.
नए सेल्फी प्वाइंट लगाए गए
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पथ पर दो नए सेल्फी प्वाइंट लगाए हैं, जहां श्रद्धालु अब भगवान की तस्वीर के साथ सेल्फी ले सकेंगे. अहम बात तो यह है कि इन सेल्फी प्वाइंट्स को हूबहू गर्भगृह की तरह सजाया गया है. श्रद्धालु मंदिर मैनेजमेंट ने इस पहल की तारीफ की है. मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि वो आने वाले श्रद्धालुओं से लगातार फीडबैक ले रहा है. उनकी शिकायातों को दूर करने की कोशिश की जा रही है.
श्रद्धालुओं की इच्छा हुई पूरी
बता दें कि नवीनतम राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. राम जन्मभूमि पथ पर सेल्फी प्वाइंट बनाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या भगवान के दर्शन के लिए आ रहे हैं. ऐसे में हर भक्त के मन में यह इच्छा होती है कि वह प्रभु राम की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ले और अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है.
यह भी पढ़ें : हाथरस भगदड़ कांड में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, प्रभावितों से किया मदद का वादा