NEET-UG Paper Leak Raw: गुजरात के 50 से ज्यादा छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र और एनटीए को पांच मई को हुई परीक्षा रद्द नहीं करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
05 July, 2024
NEET-UG Paper Leak Raw: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी 2024 री-एग्जाम रिजल्ट (NEET UG Re-Exam Result 2024) घोषित कर दिया है, लेकिन अब पूरे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. नीट 2024 में पास हुए 50 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. गुजरात के रहने वाले सभी 50 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि 5 मई को हुई परीक्षा को निरस्त नहीं किया जाए. दरअसल, आगामी 8 जुलाई को नीट परीक्षा रद्द करने समेत कई याचिकाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इस बीच 50 छात्रों की ओर से दायर ताजी याचिका से नीट-यूजी सुनवाई में नया मोड़ आ गया है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देने की मांग
नीट-यूजी में सफल हुए इन 50 से अधिक छात्रों ने अपनी याचिका में यह भी मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को नीट-यूजी विवाद में जांच करने और गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे. यहां पर बता दें कि गुजरात के इन 56 छात्रों ने ये याचिका ऐसे समय में दायर की है, जब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक पीठ इस मामले में दायर 26 याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है. अब इन याचिकाओं में दोबारा परीक्षा कराने और पहले हुई परीक्षा की जांच की मांग की है. ऐसे में यह मामला और अधिक पेचीदा हो गया है.
विपक्ष है लगातार हमलावर
नीट-यूजी परीक्षा लीक के साथ तमाम गड़बड़ियों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. इतना ही नहीं, पेपर लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में पिछले एक महीने के दौरान जोरदार प्रदर्शन हुए और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया है. इस मामले में कई याचिकाएं भी कोर्ट में लंबित हैं, जिन पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. दरअसल, नीट परीक्षा रद्द करने समेत कई याचिकाओं को लेकर सुनवाई होनी है.