Cryptocurrency Fraud: नवी मुंबई की एक 44 वर्षीय महिला क्रिप्टोकरेंसी ठगी का शिकार हो गई. ठगी में महिला को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
04 July, 2024
Cryptocurrency Fraud: नवी मुंबई की रहनी वाली एक 44 वर्षीय महिला के साथ क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने स्टॉक मार्केट में हुए ठगी के मामले में 2 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद मुंबई खारघर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इस साल अप्रैल महीने में आरोपियों ने स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने के नाम पर महिला से पहले संपर्क किया. महिला को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में शामिल होने का लालच दिया. कुछ दिनों बाद दोनों आरोपियों ने महिला को कुल 36 लाख 80 हजार रुपये का निवेश करने के लिए राजी किया. जब पीड़िता ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
क्या है क्रिप्टोकरेंसी?
क्रिप्टोकरेंसी एक तरह का डिजिटल पेमेंट सिस्टम है. इस तरह के ट्रेडिंग में किए गए ट्रांजैक्शन को बैंक वेरिफाई नहीं करता है. इसके जरिए यूजर्स किसी को भी और कभी भी पेमेंट कर सकता है. इसके साथ ही यूजर्स को फिजिकल रूप में करेंसी अपने साथ रखने या फिर फिजिकल रूप में करेंसी के लेन-देन की जरूरत नहीं होती है. क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल वॉलेट में स्टोर किया जाता है.