29 December 2023
शिवसेना नेता संजय राउत ने अगले साल लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत शून्य से शुरू होगी, क्योंकि राज्य में उसके पास कोई भी सीट नहीं है।
राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की जीती हुई सीटों पर बाद में बातचीत करेगी। उन्होने कहा कि ठाकरे समेत शिवसेना के कईं नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ बात कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है।
राउत ने कहा, हमने तय किया है कि हमने जो सीटें जीती हैं उन पर बाद में चर्चा की जाएगी। इसमें कांग्रेस का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि उसने महाराष्ट्र में कोई सीट नहीं जीती है। इसलिए राज्य में कांग्रेस के साथ बातचीत शून्य से शुरू करनी होगी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।