29 दिसंबर 2023
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। येचुरी ने कहा कि पीएम मोदी तमाम संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का ये कदम भाजपा के राजनैतिक फायदे के लिए धार्मिक भावनाओं का घोर दुरुपयोग है। यह धर्म का खुला राजनीतिकरण है और यह संविधान या सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुरूप नहीं है।
सीताराम येचुरी ने कहा कि संविधान स्पष्ट रूप से धर्मनिरपेक्षता को परिभाषित करता है, जिसके तहत धर्म राजनीति और राज्य से अलग है। उन्होंने कहा कि मंदिर का उद्घाटन खुले तौर पर धर्म के राजनीतिकरण को दर्शाता है, जो संविधान के सिद्धांतों के विपरीत है।
येचुरी ने कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्षता का सख्ती से पालन करना होगा। क्योंकि नरम हिंदुत्व या नरम भगवा दृष्टिकोण अपनाकर धार्मिक कट्टरवाद का मुकाबला नहीं किया जा सकता है।
सीताराम येचुरी ने अर्थव्यवस्था की नाकामी समेत तमाम मुद्दों को लेकर भी मोदी सरकार पर वार किया। येचुरी ने कहा कि जहां तक लोगों की बात है, आजीविका के लिहाज से पिछले 10 साल सबसे खराब हैं। बेरोजगारी चरम पर है। यह सरकार आंकड़ों में काफी हेराफेरी कर रही है। ज्यादातर भारतीयों की वास्तविक क्रय शक्ति घट रही है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।