Hathras Stampede Accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से हाथरस जाकर राहत और कार्य को तेज कराएं.
03 July, 2024
Hathras Stampede Accident: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में 121 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से हाथरस जाकर राहत और कार्य को तेज कराएं. वहीं, इसके लिए जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बुधवार को योगी आदित्यनाथ हाथरस जा सकते हैं.
जांच के लिए गठित की गई टीम
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ डिविजनल कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है. जांच के बाद वो एक रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि अलीगढ़, हाथरस, एटा और आगरा में पोस्टमॉर्टम चल रहा है. सरकार सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यदनाथ हाथरस जाएं.
सीएम ने 24 घंटे के अंदर मांगा रिपोर्ट
मंत्री असीम अरुण ने यह भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बार उन्होंने फोन किया और हाथरस में घायलों को दिए जा रहे इलाज के बारे में अपडेट लेते रहे. उन्होंने कहा कि सीएम का आदेश है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में सख्ती से जांच की जाएगी और 24 घंटे के अंदर जांच करके रिपोर्ट उन्हें देनी है. वहीं, इस मामले में मुख्य सेवादार कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और सत्संग कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : हाथरस सत्संग हादसे में गई 116 लोगों की जान, पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने जताया शोक