Hathras Satsang Hadsa: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
03 July, 2024
Hathras Satsang Hadsa: उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई. इनमें 108 से अधिक महिलाएं शामिल हैं. हादसा हाथरस के फुलरई गांव में हुआ, जहां नारायण साकार हरि के आश्रम में सत्संग आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि सत्संग वाली जगह छोटी थी और भीड़ बहुत अधिक. इस बीच अचानक भीड़ अनियंत्रित हुई तो भगदड़ मच गई. इसके चलते इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जब लोग बाबा की कार के पीछे भाग रहे थे, तब हादसा हुआ.
सत्संग में पहुंचे थे हजारों श्रद्धालु
यहां पर बता दें कि हाथरस जिले के फुलराई गांव में बाबा नारायण हरि का सत्संग हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. एटा के एसीएमओ डॉ. राम मोहन तिवारी के मुताबिक, एटा में कुल 30 लोग लाए गए थे जिनमें से 3 घायल थे और 27 मृत. इसके अलावा 21 शवों की पहचान हो गई है और बाकी छह अज्ञात हैं.
आयोजकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR
उधर, राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR की जाएगी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने भगदड़ में मारे गए प्रत्येक शख्स के घरवालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद देने का एलान किया है. घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद मिलेगी.
अन्य राज्यों से भी पहुंचे थे लोग
बताया जा रहा है कि सत्संग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह भी जानकारी मिली है कि कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
अहम खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक